DNA: यूपी में नेता VS अफसर!
सोनम Jul 26, 2024, 02:26 AM IST उत्तर प्रदेश में नेता और अफसर के बीच खींचतान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्लियर कर दिया है । आजकल योगी अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों और स्थानीय नेताओं की मीटिंग ले रहे हैं । इसी मीटिंग में नेताजी ने सीएम से अफसरों की शिकायत की. इसपर योगी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा तो दिया लेकिन शर्त के साथ...उन्होंने कहा- अगर पक्के सबूत लाएंगे तो अफसर पर जरूर कार्रवाई करेंगे. इससे बीजेपी के कई विधायक और टेंशन में आ गए हैं।