DNA: दिल्ली में पानी पर सियासत की `गर्मी`
सोनम May 31, 2024, 02:02 AM IST देश में भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर भारत के सभी राज्य भीषण हीटवेव की चपेट में हैं. गर्मी आते ही दिल्ली में पानी का संकट हर वर्ष गहराता है. देश की राजधानी में गहराए जल संकट के बीच दिल्ली सरकार की बैठकों का दौर जारी है. आतिशी का हरियाणा सरकार को कोसना भी जारी है. दिल्ली में जल संकट पर केजरीवाल सरकार घिर गई है.