DNA: नेत्रहीन छात्रों के जीवन में आएगा उजाला
Sep 13, 2023, 00:02 AM IST
राजस्थान के झुंझुनूं में सरकार की तरफ से एक ऐसी पहल की गई है, जिससे नेत्रहीन छात्रों के जीवन में भी उजाला आ जाएगा... झुंझुनूं के जिला राजकीय पुस्तकालय में एक विशेष Machine लगाई गई है... ये Machine नेत्रहीन छात्रों को किताबें Scan करके उन्हें सुनाएगी... जिला पुस्तकालय में शुरू की गई इस नई तकनीक की बदौलत, अब उन छात्रों को पढ़ने में आसानी होगी जो दृष्टिहीन हैं...