DNA: इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर Praggnanandhaa, उम्र नहीं..यहां Sports spirit मायने रखती है
Aug 23, 2023, 00:08 AM IST
स्वामी दयानंद सरस्वती ने कहा है कि “दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दें और सर्वश्रेष्ठ आपके पास वापस आएगा... इसी रास्ते पर चलकर भारत के Grand Master आर प्रज्ञानानंदा ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. प्रज्ञानानंदा ने Fide Chess World Cup 2023 के Final में जगह बना ली है...और विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं...