DNA: यूपी में नरभक्षी भेड़ियों को जान से मारने की तैयारी
Sep 04, 2024, 00:16 AM IST
सोमवार की रात को 5 साल की एक बच्ची पर भेड़िये ने अटैक कर दिया । बच्ची अपनी दादी के साथ चारपाई पर सो रही थी । बच्ची की चीख सुनकर दादी जागी और भेड़िया भाग गया और फिर उसी गांव के दूसरे घर में एक और बच्चे पर हमला कर दिया..वो बच्चा भी बाल-बाल बचा । रविवार रात को भी भेड़िये ने एक बच्ची पर हमलाकर उसकी जान ले ली थी और ये तब हो रहा है जब वन विभाग के सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच में डेरा डालकर बैठे हैं.