DNA: राममंदिर में प्रभु दर्शन की `शुभ घड़ी` आने वाली है
Mar 27, 2023, 23:52 PM IST
आज DNA में देखिए राममंदिर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. जनवरी 2024 तक मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा और रामलला अस्थायी गर्भगृह से मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे.