DNA: BJP ज्वाइन कर क्यों फंस गईं IAS?
सोनम May 09, 2024, 00:04 AM IST बीजेपी ने बठिंडा लोकसभा सीट से IAS ऑफिसर परमपाल कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. परमपाल कौर अब बीजेपी नेता है...परमपाल कौर ने हाल ही में VRS लिया था. उन्होंने तीन महीने का नोटिस पीरियड माफ करने की भी अपील की थी. दो दिन पहले परमपाल कौर का इस्तीफा केंद्र सरकार ने मंजूर भी कर लिया था. इसको लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को एक चिट्ठी भी लिखी थी...लेकिन मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया.