DNA: Putin visit Saudi Arabia: अचानक UAE क्यों पहुंच गए पुतिन?
Dec 08, 2023, 04:01 AM IST
Putin visits Saudi Arabia: अब हम रूस की उस मिडिल ईस्ट कूटनीति का विश्लेषण करेंगे जिससे अमेरिका का टेंशन में आना तय है...यूएई और सऊदी अरब अमेरिका के स्ट्रेटेजिक पार्टनर है...अमेरिका दोनों मुस्लिम देशों के साथ अपने रिश्तों को नई ऊंचाईयों पर बताता है...लेकिन पुतिन ने अमेरिका के दो स्ट्रेटेजिक पार्टनर देशों का दौरा कर अमेरिका की नींद उड़ा दी है.