DNA: पूरे गांव में रेबीज का `हड़कंप`!
सोनम Aug 03, 2024, 02:06 AM IST छत्तीसगढ़ के एक गांव में किसी को डॉग ने नहीं काटा...फिर भी पूरा गांव चेहरे पर शिकन लिए अस्पताल में मेला लगाए बैठा है और रेबीज का इंजेक्शन भी लगवा रहा है...छोटा, बड़ा, बुजुर्ग, महिलाएं सब रेबीज की वैक्सीन ले रहे है...हर जुबान पर रेबिज की चर्चा है...बिना डॉग के काटे ही सब रेबीज का इंजेक्शन लगवा रहे है...