DNA: रहस्यमयी.. देहरादून से आई सनसनीखेज खबर
सोनम Jul 13, 2024, 02:38 AM IST Dehradun Radioactive Material News: देहरादून से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने रही है. यहां पर एक फ्लैट से तीन रहस्यमयी Black Box मिले हैं. बाक्स के अंदर रेडियोएक्टिव पदार्थ और डिवाइस हैं. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की टीम इन बॉक्स की जांच कर रही है. इन न्यूक्लियर डिवाइस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये पांचों लोग न्यूक्लियर डिवाइस को करोड़ों रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे ।