DNA: यूपी में कितनी असरदार 2 लड़कों की जोड़ी?
सोनम May 10, 2024, 23:56 PM IST 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी...चौथे चरण में हाई प्रोफाइल सीट कन्नौज सीट पर भी वोट पड़ेंगे...इसलिए इस हाई प्रोफाइल सीट पर जीत हासिल करने के लिए आज राहुल और अखिलेश ने एक मंच पर आकर जनता से वोट मांगे. पार्टियां अलग अलग है...नेता भी अलग-अलग है...लेकिन मकसद एक है किसी भी तरह बीजेपी को हराना...आज इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए 7 साल बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक बार फिर चुनावी मंच पर दिखे....दोनों ने कानपुर और कन्नौज में रैलियां की. लोगों से वोट मांगें. लोगों को बताया कि बीजेपी को क्यों वोट नहीं देना है...और INDI गठबंधन को क्यों चुनना है.