DNA: जब खुद मोची बन गए राहुल गांधी!
सोनम Jul 27, 2024, 02:44 AM IST अमित शाह मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी आज कार रुकवाकर रामचैत की जूते की गुमठी पर पहुंच गये। पहले रामचैत का हाल-चाल पूछा, फिर लगे हाथ उससे जूते और चप्पल सुधारना भी सीख लिया। ..राहुल ने एक टूटी हुई चप्पल सिली और एक उखड़ा हुआ जूता सुलोचन यानी सॉल्यूशन से चिपकाकर ठीक किया।.. काम करते-करते रामचैत की फैमिली डिटेल्स भी लीं।