DNA: अमेठी में राहुल को `डर` था?
सोनम May 04, 2024, 02:42 AM IST DNA में आज सबसे पहले बात राहुल गांधी और उनकी पारिवारिक विरासत की। अंतत: दो टिकटों का रहस्य खत्म हुआ, और तय ये हुआ कि खिलाड़ी तो वही होगा, लेकिन पिच नई होगी। राहुल गांधी अमेठी से नहीं, अब रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वो स्मृति ईरानी से नहीं बल्कि दिनेश प्रताप सिंह से फ़ाइट करेंगे। अमेठी की सीट से प्रियंका गांधी भी नहीं लड़ेंगी, बल्कि परिवार के एक वफ़ादार को जिताने के लिये ताक़त लगाएंगी।..राहुल गांधी पर लास्ट टाइम तक के सस्पेंस को कांग्रेस मास्टरस्ट्रोक बता रही है। लेकिन बीजेपी कह रही है कि डरो मत कहने वाले अमेठी से डरकर भाग गये हैं...लेकिन रायबरेली भी गंवाएंगे।