DNA: क्या PM के हेलीकॉप्टर की तलाशी भी ले सकता है EC?
सोनम Apr 16, 2024, 02:10 AM IST ये वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी का है..जहां चुनाव आयोग का Flying Squad एक हेलीकॉप्टर की तलाशी ले रहा है । चुनाव आयोग और पुलिस के अधिकारी हेलीकॉप्टर के चारों तरफ खड़े होकर हेलीकॉप्टर के अंदर झांक रहे हैं । आपस में बातें कर रहे हैं । हेलीकॉप्टर की सीटों के नीचे देख रहे हैं..वीडियो देखकर लग रहा है जैसे वो कैश या अन्य किसी चीज की तलाश कर रहे हैं..अब आप कहेंगे कि इस वीडियो में कौन सी खास बात है । चुनावों के दौरान तो चुनाव आयोग की टीमें ऐसी तलाशी लेती रहती हैं ।तो खास बात ये है कि जिस हेलिकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग का Flying Squad ले रहा है..उसमें सवार होकर राहुल गांधी नीलगिरी पहुंचे थे । जैसे ही राहुल हेलीकॉप्टर से उतर निकले...वैसे ही चुनाव आयोग की टीम उनके हेलिकॉप्टर की जांच करने पहुंच गई । चुनाव आयोग की तरफ से ये नहीं बताया गया कि वो राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में किस चीज की तलाशी ले रहे थे ।