DNA: रायबरेली में राहुल-प्रियंका की `विनिंग परेड`
सोनम Jun 12, 2024, 03:08 AM IST कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव नतीजों के बाद अपने वोटर्स को थैंक्यू कहने के लिये आज रायबरेली पहुंचे. उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं. ये धन्यवाद दौरा रायबरेली और अमेठी दोनों के लिये था. रायबरेली को थैंक्यू इसलिये क्योंकि उसने राहुल को रिकॉर्ड वोटों से जिताया, और अमेठी को थैंक्यू इसलिये क्योंकि उसने भी गांधी परिवार की सीट इस बार कांग्रेस को लौटा दी।