DNA: बारिश ने सारा `सिस्टम` हिला दिया
सोनम Jul 27, 2024, 02:42 AM IST दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। बारिश तो हर साल अपने तय समय पर आती है। थोड़ा बहुत कम ज्यादा होती है, लेकिन होती जरूर है. आपकी समस्या का कारण बारिश नहीं, बल्कि आपके चुने हुए सांसद, विधायक, और पार्षद हैं। वो इसलिए क्योंकि अगर आप बारिश से परेशान हैं तो इसमें गलती बारिश की नहीं, उन लोगों की है, जिन पर जल निकासी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी है.