DNA: राजस्थान के फलोदी में पारा 49 डिग्री हुआ पार
सोनम May 25, 2024, 23:50 PM IST देश में इस वक़्त गर्मी से देश के राज्य बेहाल है। राजस्थान के फलोदी में पारा 49 डिग्री के पार चला गया। इस साल देश में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। हालत ये है कि राजस्थान में न दिन में न रात में आराम मिल रहा है। कहा कितना है पारा?देखिए इस रिपोर्ट में।