DNA: कैसे दिखते हैं `योगीराज` के बनाए रामलला?
सोनम Jan 17, 2024, 02:52 AM IST आज से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी तक हम हर रोज़ DNA की शुरूआत राम मंदिर से जुड़ी ख़बर से करेंगे। इस समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात की है, कि रामलला की मूर्ति कितनी दिव्य होगी ?... प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार मूर्ति कैसी दिखती होगी ? रामभक्तों की इस उत्सकुता को देखते हुए हमने, रामलला की मूर्ति का एक 3D मॉडल तैयार किया है। इसे मूर्ति को लेकर दिये गये बयानों और उपलब्ध जानकारी के आधार पर कल्पना के साथ तैयार किया गया है।