DNA: 22 जनवरी को अयोध्या में राम भक्त कहां रुकेंगे?
Dec 29, 2023, 00:08 AM IST
DNA: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे। ये संख्या इतनी ज्यादा होगी कि Hotels भी कम पड़ जायेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए Tent City तैयार की गई है। लाखों श्रद्धालुओं को ठहरने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 45 एकड़ में जो Tent City बनाई गई है उसे तीर्थ क्षेत्र पुरम नाम दिया गया है। तीर्थ क्षेत्र पुरम में 1100 कमरे तैयार किये गये हैं, जबकि 318 बड़े हॉल बनाये गये हैं।