DNA: संसद में बदसूलकी करने पर कटा रमेश बिधूड़ी का टिकट
Mar 02, 2024, 23:36 PM IST
BJP Candidate First List News: बीजेपी ने लोकसभा की 543 सीटों पर 195 नामों का ऐलान कर दिया है। जिन सांसदों को झटका लगा है उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, चलिए अब आपको बताते हैं कि इन नेताओं का टिकट क्यों कटा है, क्योंकि संसद में दिया गया असंसदीय बयान उनके टिकट पर भारी पड़ा। पिछले साल सितंबर उन्होंने सपा के सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी।