DNA: टाटा ने देश को दिया एक और `रतन`
Oct 29, 2024, 03:02 AM IST
Tata Airbus C-295: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स TASL के इसी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में अब 40, C-295 मिलिट्री प्लेन बनेंगे. इसमें एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन से लेकर असेंबलिंग, टेस्टिंग और डिलीवरी से लेकर एयरफ्राफ्ट की मेंटेनेंस तक... यानी एयरक्राफ्ट का पूरा इकोसिस्टम तैयार किया गया है. ये हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व करने का मौका है..