DNA: खुलेगा भगवान जगन्नाथ का `खजाना`
सोनम Jul 10, 2024, 02:06 AM IST चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर की जितनी मान्यता है..उतनी ही उसमें रत्न भंडार को लेकर भी चर्चाएं होती हैं. मान्यता है कि रत्न भंडार में जगन्नाथ मंदिर के तीनों देवताओं जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा के गहने रखे हैं । जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में मौजूद हीरे-जवाहरातों की कीमत अरबों में बताई जाती है...लेकिन भगवान जगन्नाथ के खजाने की असली कीमत क्या है..ये 14 जुलाई को पता चलेगा..जब रत्नभंडार का दरवाजा खुलेगा.