DNA: रिजर्व बैंक की चौंकाने वाली रिपोर्ट
Dec 20, 2024, 23:24 PM IST
बिजली फ्री, पानी फ्री, राशन फ्री, बस सेवा फ्री... अगर बस चले तो नेता चुनाव से पहले जनता के 7 खून भी माफ कर दें, लेकिन इस रेवड़ी वाली सियासत का बोझ देश की अर्थव्यवस्था पर बुहत भारी पड़ रहा है। देश के रिजर्व बैंक ने राज्यों को नसीहत दी है कि मुफ्त...मुफ्त..मुफ्त का कारोबार चलाना बंद कर देना चाहिए। रिजर्व बैंक ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी किया है। स्टेट फाइनेंसेज...ए स्टडी ऑफ बजट्स ऑफ 2024-25 की इस रिपोर्ट में रेवड़ी राजनीति की जमकर धुलाई की गई है।