DNA: अब आपकी जेब नहीं `काट` पाएंगे Bank !
सोनम Tue, 30 Apr 2024-10:34 pm,
RBI ने जारी Circular में साफ किया है कि ग्राहकों से गलत तरीके से वसूले गए ब्याज को बैंक वापस लौटाएं। दरअसल, अबतक बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों को कई तरह से चूना लगा रहे थे। कभी एडवांस EMI लेकर तो कभी लोन Sanction होने के बाद से ब्याज वसूलकर। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं हो पायेगा। RBI ने जो निर्देश जारी किये हैं वो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और बैंकों को इन निर्देशों को मानना जरूरी है। कैसे RBI के निर्देश करोड़ों बैंक ग्राहकों को प्रभावित करेंगे, इसपर आज हम आपको एक रिपोर्ट दिखाएंगे.