DNA: ब्रिटेन ने क्यों लौटाया भारत का 100 टन सोना?
Thu, 31 Oct 2024-2:20 am,
दिपावली के मौके पर RBI ने बताया कि सीक्रेट मिशन के जरिए ब्रिटेन के बैंक ऑफ इंग्लैंड से 102 टन सोना भारत ले आया है. सितंबर 2022 के बाद से कुल 214 टन सोना देश में लाया जा चुका है. सितंबर के अंत तक, RBI के पास कुल 855 टन सोना था, जिसमें से 510.5 टन भारत के भीतर सुरक्षित रखा गया था.....अब ये क्यों किया जा रहा है, क्यों इतना सोना देश में लाया जा रहा है , उसके पीछे वजह है कुछ सालों से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे युद्ध...जिनकी वजह से सोना को बाहर रखना सुरक्षित नहीं है औऱ इसीलिए RBI विदेशी बैंकों में रखे सोने को वापस ला रहा है.