DNA: दिल्ली से इंडिया गेट गायब!
Nov 04, 2023, 02:49 AM IST
Delhi Air Pollution: दिल्ली से इंडिया गेट गायब हो गया है....दिल्ली की कई बिल्डिंगें गायब हो चुकी हैं...यहां तक की दिल्ली-एनसीआर के ऊपर से आसमान भी गायब हो गया है...और ये जादू किया है प्रदूषण ने....दिल्ली में प्रदूषण की वजह से ना एतिहासिक इमारतें दिख रही है...और ना नीला आसमान....वैसे सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पुरे एनसीआर में प्रदूषण जबरदस्त और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहा है.