DNA: `पुस्तक विक्रेता` बने प्राइवेट स्कूलों का रियलिटी चेक
Apr 14, 2023, 23:56 PM IST
प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से परेशान है. बच्चे अगर पुस्तकें स्कूल की जगह बाहर से खरीद लें...तो उनके बच्चों के नाम काटने तक की धमकी दे दी जाती है. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी अहम मुद्दे पर.