DNA: क्यों रो रहे अयोध्या के लोग?
सोनम Jul 02, 2024, 22:58 PM IST संसद में राहुल गांधी ने कल मोदी सरकार पर जो वार किये थे. आज पीएम मोदी ने उनका चुन-चुनकर जवाब दिया है. पहले आपको राहुल गांधी के उस दावे का सच से सामना करवाएंगे..जो दावा उन्होंने अयोध्या में मुआवजे को लेकर किया था. राहुल के दावों पर CM योगी ने कहा है कि राहुल झूठ बोल रहे हैं । अयोध्या में सबको मुआवजा मिला है । तो अब सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी सच बोल रहे हैं और बीजेपी झूठ? देखिए अयोध्या के लोग क्या कह रहे हैं?