DNA: रोहिंग्याओं के कब्जे पर रियलिटी चेक!
Dec 19, 2024, 22:56 PM IST
अब बात दिल्ली और रोहिंग्या मुद्दे की करते हैं । वसंत कुंज दक्षिण दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में शामिल है । यहां एक फ्लैट की कीमत करोड़ों में हैं। बीजेपी ने इसी वसंत कुंज में हजारों बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के अवैध तरीके से रहने का आरोप लगाया है । बीजेपी ने ये आरोप वसंतकुंज के जयहिंद कैंप में दौरा करने के बाद लगाया है।