DNA: गर्मी का ऐसा `तांडव` नहीं देखा होगा!
सोनम May 30, 2024, 02:14 AM IST बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में आज गर्मी का कहर दिखा. जहां स्कूल में पढाई कर रही छात्राएं गर्मी की वजह से बेहोश हो गई. गर्मी इतनी ज्यादा थी कि क्लास में बैठे-बैठे ही छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगी. बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 15 अप्रैल से 15 मई तक पड़ती है...16 मई से स्कूल खुल चुके है...हालाकि भीषण गर्मी में बच्चों की तबीयत खराब होता देख अब बिहार शिक्षा विभाग की आखें खुली है...और स्कूलों को 8 जून तक बंद कर दिया गया है.