DNA: Global Warming...खतरे की Warning
सोनम Wed, 07 Feb 2024-11:54 pm,
DNA: भारत में इस बार ठंड करीब 15 दिन देरी से आईं. जनवरी में पहाड़ों पर जो बर्फ गिरती है...वो फरवरी की शुरूआत में गिरी. दुनिया के कई देशों में भी मौसम का चक्र बदला-बदला सा दिख रहा है. इसकी एक ही वजह है ग्लोबल वॉर्मिंग. लेकिन अब हम आपको जो बताने जा रहे है वो आपका दिमाग गरम कर सकती है. क्योंकि दुनिया बहुत तेज़ी से गरम हो रही है. sea sponge के केमिकल रिकॉर्ड्स की एक स्टडी सामने आई है. इस Study में जो बात कही गई है वो किसी एक या दो देश के लिए नहीं बल्कि पुरी दुनिया के लिए बड़े खतरे का संकेत है. दुनियाभर के देशों ने वर्ष 2300 तक तापमान को डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक रोकने की बात कही है. लेकिन नई स्टडी के मुताबिक, वर्ष 2015 में जब paris agreement हुआ था, तभी तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस का लेवल पार हो चुका था. इतना ही नहीं 2030 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.