DNA: योगी की जीत का `भागवत प्लान`..विरोधी हैरान!
Oct 29, 2024, 02:56 AM IST
अब DNA में बात संघ के यूपी प्लान की..बंटेंगे तो कटेंगे...CM योगी के इस नारे से पहले ही विपक्षी खेमा बेचैन है..लेकिन इसी फॉर्मूले में संघ औऱ बीजेपी आ चुके है...साझा संदेश दे दिया गया कि ना बंटेंगे, ना कटेंगे। अब मैं आपको बताता हूं कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 की 9 सीटों पर जीत पक्की करने का संघ का क्या फॉर्मूला है.