DNA: पटाखे फोड़ने पर `आबिद` को गुस्सा क्यों आया?
Oct 30, 2024, 02:32 AM IST
दिवाली पर पटाखे ना जलाने को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स लंबा चौड़ा ज्ञान देते है...लेकिन विदेशों में यही स्टार्स आतिशबाज़ी देखने जाते है..आतिशबाज़ी के साथ सेल्फी लेते है और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है...जिस तरह से ये स्टार्स फिल्मों में किरदार बदलते है...उसी तरह से त्योहारों को लेकर इनकी सोच भी बदलती है...यही Real और Reel वाला फर्क...लेकिन मुंबई से सटे मीरा भयंदर में दिवाली के पटाखे जलाने को लेकर दो पक्ष Real में भिड़ गए...मीरा रोड इलाके में कुछ युवक सड़क पर पटाखे जला रहे थे...जिसका वहां के मुस्लिम दुकानदारों ने विरोध किया...विवाद इतना बढ़ा की कुछ युवकों की लड़ाई...दो समुदाय के बीच की लड़ाई बन गई...इसमें मुस्लिम पक्ष के लोगों ने ने हिंदू पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया...पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.