DNA: बजट `बवाल` बन गया!
सोनम Jul 25, 2024, 02:40 AM IST संसद शुरु होती तो उससे पहले ही विपक्ष के सांसद तैनात थे...हाथों में तख्तियां लेकर..और आरोप यही कि ये बजट देश का नहीं, सिर्फ़ बिहार और आंध्र प्रदेश का बजट है...हंगामा संसद के बाहर से लेकर संसद के अंदर तक था...संसद के अंदर विपक्ष ने आरोप लगाया कि देश का बजट दो राज्यों पर लुटा देना पूरे देश के साथ अन्याय है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।