DNA: दिवाली पर JNU में श्रीराम का अपमान?
Oct 31, 2024, 02:22 AM IST
दिवाली से ठीक पहले एक विवाद दिल्ली की JNU से भी सामने आया है...इस बार विवाद की वजह बताई जा रही है प्रभु श्रीराम का अपमान. JNU में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लेफ्ट संगठनों पर आरोप लगाया है...ABVP का दावा है कि एक मीटिंग के दौरान लेफ्ट संगठनों के छात्र पहले एक अभद्र टिप्पणी की...और उसके बाद प्रभु श्रीराम को लेकर भी अपशब्द बोले...इस कथित भाषण के बाद ABVP के कार्यकर्ता परिसर में प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.