DNA: रुद्रम.. भारत का ब्रह्मास्त्र!
सोनम Jun 29, 2024, 02:58 AM IST इंडियन एयरफोर्स अपने बाहुबली फाइटर जेट राफेल और तेजस को रूद्रम-1 मिसाइल से लैस करने की प्लानिंग कर रही है. रूद्रम मिसाइल भारत में ही बनी हवा से सतह और जमीन पर मार करने वाली नई जेनरेशन की एंटी-रेडिएशन मिसाइल है. भारत के इस हथियार की रेंज और स्पीड का कोई तोड़ नहीं है.