DNA: Salman Khan - लॉरेंस की नई धमकी का मतलब क्या?
Oct 19, 2024, 02:44 AM IST
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान को धमकीयां मिल रही है औऱ लगातार मिल रही है. एक बार फिर सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. लेकिन सोचिए कि इस बार धमकी देने का जरिया कौन था. इस बार धमकी भेजने का जरिया बनाया गया मुंबई ट्रैफिक पुलिस को. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को WHATSAPP MESSAGE भेजे गए. जिनमें लिखा था कि अगर सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 5 करोड़ रुपए दे दिए तो जान बख्श दी जाएगी.