Arvind Kejriwal Tihar Jail Update: केजरीवाल के लिए `गुड न्यूज़`?

सोनम Apr 04, 2024, 02:30 AM IST

कथित शराब घोटाले में संजय सिंह को मिली जमानत ने आम आदमी पार्टी को उम्मीद की किरण दिखा दी है । आम आदमी पार्टी कह रही है कि संजय सिंह के बाद अब मनीष सिसोदिया और CM केजरीवाल को भी जमानत मिल जाएगी । लेकिन क्या ये मुमकिन है । आज हमने इसका एक Legal DNA टेस्ट तैयार किया है । इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि आज दिल्ली हाईकोर्ट में ED ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को जायज़ ठहराने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए हैं । जिन्हें जानने के बाद आपके मन में भी ये सवाल जरूर आएगा कि क्या कथित शराब घोटाले की जांच में ED..खुद फंस गई है ? क्योंकि अभी तक इस घोटाले को साबित करने वाला कोई सबूत ED ने पेश नहीं किया है । लेकिन आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उससे केस फाइल मांग ली है..जिसके आधार पर हाईकोर्ट को ये फैसला करना है कि CM केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है या गलत ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link