DNA: अक्साई चिन में China की साजिश के `सेटेलाइट` तस्वीर, भारत के इलाके में चीन की सुरंग?
Aug 30, 2023, 22:15 PM IST
अक्साई चिन में एक बार फिर से चीन ने अपनी साज़िशें शुरू कर दी हैं। भारत के विरोध को दरकिनार करते हुए, वो एक बार फिर से जमीन कब्जाने की कोशिशों में लग गया है। चीन ने अपना एक ऐसा नक्शा जारी कर दिया, जिससे भारत गुस्से में है। चीन ने इस नक्शे में अक्साई चिन और अरुणाचल को चीन का हिस्सा बताया है।