DNA: EVM को `क्लीन चिट` मतलब `EVM पॉलिटिक्स` का The End !
सोनम Apr 26, 2024, 22:54 PM IST भारत में विपक्षी दलों की आदत हो चुकी है कि चुनाव हार जाओ तो EVM को जिम्मेदार ठहरा दो । लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को जोर का झटका दे दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने वो सारी याचिकाएं खारिज कर दी हैं जिसमें EVM पर संदेह जताया गया था और बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की गई थी । सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि EVM में कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती । और EVM पर सवाल उठाने वाले लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहे हैं । इसलिए आज हम EVM Politics पर full stop लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का DNA टेस्ट करेंगे । सवाल ये है कि क्या EVM पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कबूल करेंगे ?