DNA: शराब से मौत पर डरावनी रिपोर्ट!
सोनम Jun 29, 2024, 02:52 AM IST विश्न स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने से दुनिया भर मे हर वर्ष 26 लाख लोगों की मौत हो रही है...यानी हर 20 मे से एक मौत के लिए शराब जिम्मेदार है..यह दुनिया की कुल मौतों का 4.7 प्रतिशत है..