DNA: ज्ञानवापी के सर्वे वाले फैसले का Scientific विश्लेषण
Aug 03, 2023, 23:27 PM IST
हम बिना किसी भावना में बहे, ज्ञानवापी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले का Factual और Scientific विश्लेषण करेंगे. लकिन उसके लिए जरूरी है कि आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का सार पता हो और ये पता हो कि हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का फैसला किस आधार पर सुनाया है..हाईकोर्ट में ASI ने भी स्पष्ट किया है कि ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.