DNA: जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती SEBI - हाईकोर्ट
Aug 21, 2024, 00:18 AM IST
सेबी चीफ माधवी बुच पर एक विस्फोटक खुलासा हुआ है. वरिष्ठ वकील और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि माधवी बुच ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए मैक्स हेल्थकेयर और एक्सिस बैंक के बीच हुए बड़े स्कैम पर पर्दा डाला। और इस मामले में सेबी भी लीपापोती कर रही है.. दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल स्वामी की याचिका के बाद हाईकोर्ट ने भी सेबी चीफ के खिलाफ बड़ा आदेश दिया है, साथ ही सेबी को भी फटकार लगाई है।