DNA: गाजा में हमास के `पाताल लोक` को देखिए
Dec 19, 2023, 00:04 AM IST
DNA: इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है. गाज़ा में ज़मीन ऑपरेशन के जरिए भी इजरायल जबरदस्त पलटवार कर रहा है...इसलिए हमास के ज्यादातर आतंकी सुरंगों में छिपे हुए है. उन्हें पता है कि बाहर निकले तो मारे जाएंगे...हमास आतंकियों ने जमीन के नीचे सुरंगों का नेटवर्क बना रखा है. आतंकियों के लिए ये टनल सबसे सुरक्षित ठिकाना है...इन सुरंगों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन पर शक्तिशाली बमों का भी कोई असर नहीं होता. गाज़ा में आतंक की असली दुनिया जमीन के नीचे से ही चलती है. गाज़ा में करीब 500 किलोमीटर लंबी सुरंगों का underground नेटवर्क है. जिनके access point इमारतों, schools, मस्जिदों में हैं। आज हम आपको हमास की एक सुरंग के अंदर लेकर चलेंगे...दिखाएंगे कि क्यों ये सुरंगें हमास आतंकियों के लिए सबसे SAFE ठिकाना हैं।