पाकिस्तान में ईसाईयों पर `सीरियल अटैक`, ईशनिंदा का आरोप लगाओ-मार डालो
Aug 17, 2023, 23:18 PM IST
Pakistan मे ईसनिंदा के आरोप में ईसाई समुदायों पर हमला किया गया, वहीं बेकाबू भीड़ ने 8 चर्चों को आग के हवाले कर दिया। अमेरिका ने पाकिस्तान को धमकी है। पाकिस्तान के कार्यवाहन प्रधानमंत्री ने मामले में कार्रवाही की बात कही है।