DNA: ज्ञानवापी पर `शाहीन बाग़` की साज़िश ?
Feb 03, 2024, 22:40 PM IST
DNA: ज्ञानवापी पर वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी के तहखाने में व्यास परिवार ने पूजा शुरू कर दी है..हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिलने के बाद AIMPLB जैसे संगठन इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी का कहना है की उसे अदालत पर भरोसा है । लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दिल्ली में एक मीटिंग करके ऐलान किया था कि बोर्ड को न्यायालय पर भरोसा नहीं रहा । यानी दोनों मुस्लिम संगठन ज्ञानवापी पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। ज्ञानवापी पर जमात-ए-इस्लामी-ए-हिंद का आज का बयान "दलील के मुकाबले अदालतें ये सोचने लगी है कि भीड़ किस तरफ है । सरकार की क्या सोच है" ।