DNA: सेना के जवान के साथ पुलिस की शर्मनाक करतूत, वीडियो वायरल
Aug 14, 2024, 00:06 AM IST
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कुछ पुलिस वाले इंडियन आर्मी के एक जवान को मिलकर पीटेंगे, और उससे ज़बर्दस्ती बुलवाएंगे कि पुलिस बड़ी है, आर्मी छोटी है..इंडियन पुलिस..इंडियन आर्मी की बाप है। ये शर्मनाक करतूत हुई है जयपुर के एक थाने में. जिसके बाद राज्यवर्थन सिंह राठौर ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई.