DNA: बांग्लादेश में शरिया लागू!
Oct 29, 2024, 03:00 AM IST
बांग्लादेश को लेकर जो भविष्यवाणियां की जा रही थीं.. वो अब धीरे धीरे सच होती जा रही हैं.. तख्तापलट के बाद जिस तरह से मुल्क का तख्त ओ ताज कट्टरपंथियों के हाथ में गया उसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब इस्लामिक कट्टरपंथी बेकाबू हो जाएंगे.. इसी बेकाबू भीड़ के कुछ वीडियोज अब सामने आए हैं.. जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि ये बांग्लादेश में शरिया कानून लागू होने की शुरुआत है.. और अगर इसे नहीं रोका गया.. तो बांग्लादेश सिर्फ हिंदुओं के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी नर्क बन जाएगा..