DNA: हाथ नहीं...फिर भी अर्जुन जैसा निशाना |
Jan 10, 2024, 19:10 PM IST
DNA: पैरालिंपिक खेलों में देश का नाम रौशन करने वाली शीतल देवी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शीतल के सम्मान में पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शीतल देवी पैरों से तीरंदाजी करती हैं. लेकिन उनका निशाना अर्जुन जैसा अचूक है. अपने पैरों से शीतल ने धनुष तीर चलाकर दुनिया जीत ली. शीतल देवी ने, पिछले साल पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उनकी इसी उपलब्धि के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।