DNA: `शी` के सामने शहबाज की बेइज्जती
Jul 04, 2023, 23:14 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की एक बार फिर क्लास लगा दी. पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ देश CROSS-BORDER TERRORISM को अपनी नीतियों के INSTRUMENT के रूप में इस्तेमाल करते हैं.